11 January 2014
मेरी माँ के saving bank account में 1600000 रूपये थे। जो कि उन्हें मेरे पापा की मृत्यु के बाद पापा के gpf और gratuity के कारण मिले थे ।चँकि जिस खाते में ये पैसे थे वह खाता एकल था इसलिये उन्होंने दूसरी बैक में अने बेटे और बहू के साथ नया खाता खोलकर अपनी बेरोजगार बहू का pan card लगाकर पूरे रूपये (सोलह लाख ) transfer कर दिये । मैं यह जानना चाहता हूँ कि इस process में किसी पर income tax तो नहीं लगेगा और यदि लगेगा तो किस पर और कितना ? gpf और gratuity का पूरा पैसा इसी सत्र में आया है ।