11 January 2014
श्रीमान,मेरी पत्नी की 20-12-2010 को उत्तर प्रदेश में प्राइमरी स्कूल में शिक्षिका के पद पर सरकारी नौकरी लगी । उन्हें 31-05-2012 तक अर्थात 17 महीने 12 दिन के बाद वेतन मिलना शुरू हुआ । नवम्बर 2013 में मेरी पत्नी को 20-12-2010 से 31-05-2012 तक का एरियर मिला ,जो कि 371000 रुपये था किन्तु 334000 रुपये ही मिला । लगभग 37000 रुपये टैक्स में कट गये ।अब क्या मेरी पत्नी को इसी वर्ष इनकम टैक्स की डिटेल्स भरकर देनी होगी या अपने आप FORM-16 मिल जायेगा FORM-16 कैसे मिलेगा। मार्च से पहले कोई फॉर्म भरना होगा या अपने आप विभाग में आ जायेगा ।