08 February 2020
सर, मेरा एक सवाल है आशा है की आप मुझे जवाब देंगे. में यहाँ उदहारण के लिए तीन व्यक्ति लूंगा जो A,B,C, जिसमे मानलीजिये में बी हूँ मुझसे ए मुझसे माल खरीद के सी को दे रहा है जिसमे A बिलिंग करता है सीधा C को इसके अंदर जब A Eway बिल बनता है तो वो टाइप ऑफ़ सउप्पली में बिल फ्रॉम डिस्पैच फ्रॉम का कांसेप्ट लेता है मतलब ये की A मेरे यहाँ से माल उठता है और सीधा C को भेज देता है. अब मेरा सवाल ये है की में बिलिंग करूंगा A को तो क्या मुझे Eway बिल बनाना पड़ेगा? गर बनाना पड़ेगा तो Eway बिल के अंदर ट्रांसपोर्ट डिटेल क्या डालूं? क्योकि में तो कनिसगंमेंट A को दे ही नहीं रहा वो मेरे यहाँ से उठा के सीधा C को दे रहा है? कृपया मुझे बताइये की क्या मुझे Eway बिल बनाना चाहिए या नहीं? और बनाना है तो ट्रांसपोर्ट डिटेल्स क्या डालनी होगी?