80% marks must

shailesh agarwal (professional accountant)   (7642 Points)

19 October 2009  

 IIT का एग्जाम देने के लिए जरूरी होंगे 80% मार्क्स



19 Oct 2009, 1750 hrs IST,भाषा  

 
 

 

नई दिल्ली ।। हो सकता है 2011 से आईआईटी-जेईई के एग्जाम देने के लिए 12वीं में 80 से 85 पर्सेंट मार्क्स लाना जरूरी हो जाए। सरकार ऐसा विचार 
कर रही है। कोचिंग संस्थाओं पर लगाम लगाने और छात्रों के बोर्ड एग्जाम पर ज्यादा ध्यान देने के लिए ऐसा किया जा रहा है। अभी तक आईआईटी-जेईई प्रवेश परीक्षा के लिए 12वीं में कम से कम 60 पर्सेंट नंबर लाना जरूरी था। 







मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि 60 पर्सेंट नंबर काफी नहीं हैं, आईआईटी-जेईई देने लिए मिनिमम मार्क्स 80 से 85 पर्सेंट होने चाहिए। आईआईटी काउंसिल की बैठक के बाद मानव संसाधन विकास 
 
  •  
 
मंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि आईआईटी-जेईई सिस्टम और सिलेबस के मुद्दे पर ध्यान देने के लिए तीन सदस्यीय कमिटी का गठन किया जाएगा। यह कमिटी तीन महीने में इसमें होने वाले बदलाव के बारे में सुझाव के साथ रिपोर्ट पेश करेगी। 







उन्होंने कहा कि आईआईटी-जेईई देने वाले छात्रों की तैयारी कराने के लिए कुकुरमुत्ते की तरह खुले कोचिंग संस्थाओं पर लगाम लगाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए सरकार ने मिनिमम मार्क्स और तरीके में बदलाव का फैसला किया गया है, ताकि स्टूडेंट 12वीं में पढ़ाई पर अधिक ध्यान दें।