17 हजारी बने सचिन
पिछले चार मैच में चूकने के बाद सचिन तेंदुलकर ने उप्पल के राजीव गांधी स्टेडियम में 17 हजार रन का वह जादुई आंकड़ा छू लिया जिसका न सिर्फ उनके प्रशंसकों बल्कि पूरे क्रिकेट जगत को बेसब्री से इंतजार था।
तेंदुलकर ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें एक दिवसीय मैच में सात रन पूरे करते ही यह मुकाम हासिल किया। उन्होंने बेन हिल्फेनहास की गेंद पर स्क्वायर लेग क्षेत्र में तीन रन लेकर सत्रह हजारी बनने का गौरव हासिल किया। उन्होंने इसके तुरंत बाद बल्ला बदल दिया। तेंदुलकर पहले चार मैच में अपेक्षानुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। मोहाली में चौथे वन डे में भी जब वह 40 रन पर थे तब अंपायर ने उन्हें गलत पगबाधा आउट दे दिया जिससे उन्हें 17,000 रन पूरे करने के लिए आज तक इंतजार करना पड़ा।
मास्टर ब्लास्टर का यह 435वां मैच है और उन्होंने अब तक अपने करियर में 44 शतक और 91 अर्धशतक जमाए हैं। उन्होंने इसके अलावा 159 टेस्ट मैच में 54.58 की औसत से 12,773 रन तथा एक ट्वंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में दस रन बनाए हैं। तेंदुलकर ने अपने एक दिवसीय करियर में सर्वाधिक 2827 रन आस्ट्रेलिया के खिलाफ ही बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने श्रीलंका [2749], पाकिस्तान [2389], न्यूजीलैंड [1750], दक्षिण अफ्रीका [1655], वेस्टइंडीज [1571], जिंबाब्वे [1377] और इंग्लैंड [1335] के खिलाफ भी 1000 से अधिक रन बनाए हैं।
तेंदुलकर के लिए नवाबों का शहर हैदराबाद हमेशा भाग्यशाली रहा है। उन्होंने इसी शहर के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में आठ नवंबर 1999 को न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 186 रन बनाए थे जो उनका एक दिवसीय मैचों में सर्वाधिक स्कोर भी है। इस स्टार बल्लेबाज ने रिकार्ड बनने तक भारतीय सरजमीं पर 5,926 रन बनाए थे। इसके अलावा उन्होंने विदेशी धरती पर 4,873 और तटस्थ स्थान पर 6203 रन बनाए हैं।
तेंदुलकर के बाद एक दिवसीय अंतररराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन सनथ जयसूर्या के नाम पर दर्ज हैं जिन्होंने 441 मैच में 13,377 रन बनाए हैं। उनके बाद रिकी पोंटिंग [12,286 रन], इंजमाम उल हक [11,739 रन], सौरव गांगुली [11,363 रन], राहुल द्रविड़ [10,765], ब्रायन लारा [10,405 रन] और जैक्स कालिस [10,328 रन] दर्ज हैं।
courtsy/Source: https://in.jagran.yahoo.com