Sukanya Samriddhi Account - Is it worth Going For? have a look at this post...

CA CS CIMA Prakash Somani (Landmark Group) (23502 Points)

25 February 2015  

ये योजना में आपको 1 से 10 साल की बेटियो के लिए 21 साल की अवधि वाला एकाउंट खोलना है और 14 साल तक पैसे भरने है !

15 वे साल से 21 साल आपको कुछ नहीं भरना है, पैसे आपको 21 साल के बाद ही मिलेंगे !

यानी 14 साल तक बैंक की रिकरिंग स्किम की तरह पोस्ट में रूपये भरने के और फिर 21वे साल तक यानी 7 साल तक वो फिक्स्ड डिपाजिट की तरह सरकार के पास रहेगे..

अब ये स्कीम समजते है !

14 साल तक इसी तरह से ही हर साल के 12,000 रूपये अगर हम किसीभी बैंक में 9% व्याज से रीकरिंग एकाउंट ओपन करवाकर भरे तो बैंकिंग फार्मूला के मुताबिक हमे 14 साल खत्म होने पर टोटल 4,33,563 रूपये मिले. [1,68,000 भरी हुई राशि + 2,65,563 व्याज (चक्रवृद्धि व्याज) ]

अब 14वे साल से 21वे साल तक ये रूपये ऐसे ही सरकार/पोस्ट के पास FD की तरह ही रहेंगे, क्योंकि सरकार की ये सुकन्या स्किम के मुताबिक रूपये वापिस तो 21 साल खत्म होने पर ही मिलेंगे..

यानी ये रूपये 7 साल तक फिक्स्ड डिपाजिट जैसे बनकर ही रहेंगे ..

तो ये 4,33,567 रूपये अगर हम किसी भी बैंक में 9% व्याज से 7 साल के लिए फिक्स्ड डिपाजिट करे तो 7 साल बाद यानी 21वे साल पर हमे बैंक फार्मूला के मुताबिक (चक्रवृद्धि) व्याज समेत कुल 7,92,570 ₹ रिटर्न मिले..

और सरकार बोल रही है की हमे देश की बेटी की चिंता है तो हम 21 साल के बाद 6 लाख देंगे, जब की हमे इससे ज्यादा रिटर्न तो बैंक में भी मिलता है तो इस सरकारी स्किम में फायदा क्या है ?