SHEETAL MAFATLAL--CAUGHT BY CAUTOM OFFICERS

shailesh agarwal (professional accountant)   (7642 Points)

09 June 2009  

 जूलरी के साथ एयरपोर्ट पर पकड़ी गईं शीतल मफतलाल 

8 Jun 2009, 2001 hrs IST,सांध्य टाइम्स  

 
मुंबई।। बिजनस विमिन और सोशलाइट शीतल मफतलाल को मुंबई एयर पोर्ट पर 50 लाख के गहने बिना टैक्स चुकाए बाहर ले जाने की कोशिश में गिरफ्तार कर ल
शीतल मफतलाल
िया गया। कल वह लंदन से मुंबई पहुंची थीं और उनके हैंड बैग में 50 लाख रुपये से अधिक के हीरे के गहने थे। सोमवार को उन्हें अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उन्हें 12 जून तक के लिए जूडिशल कस्टडी में भेज दिया। 



मफतलाल लग्झ़री लिमिटेड की अध्यक्ष और इंडस्ट्रियलिस्ट अतुल्य मफतलाल की पत्नी शीतल ब्रिटिश एयर वेज के विमान से मुंबई पहुंची थीं। कस्टम अधिकारियों के अनुसार अगर किसी के पास ड्यूटी चुकाने लायक चीज है तो उसे एयर पोर्ट पर इस बात को बताना पड़ता है। सामान्यत: 5 लाख से अधिक के सामान पर ड्यूटी चुकानी पड़ती है। 



एक कस्टम अधिकारी के अनुसार पहने गए गहनों या हैंड बैग में व्यक्तिगत इस्तेमाल के गहने होते हैं तो सामान्यत: उस पर ड्यूटी नहीं लगती। हम बैग में गहने किस तरह से रखे गए हैं, इस्तेमाल किए जा चुके हैं या नए हैं आदि में अंतर पहचान लेते हैं। 

इन्हें भी पढ़ें
और स्टोरीज़ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


ड्यूटी जान बूझकर नहीं चुकाने पर 37 फीसदी जुर्माना लगाया जाता है। इन्कम टैक्स कमिश्नर को यह भी अधिकार है कि वह उस व्यक्ति की गिरफ्तारी का आदेश भी दे सकते हैं। और घंटों रोक कर पूछताछ करना तो इसमें शामिल है। सामान्यत: उसी व्यक्ति को गिरफ्तार किया जाता है जो कई बार इस तरह की वारदात में शामिल पाया जाता है। 



वैसे मुंबई एयरपोर्ट पर इस तरह की यह पहली घटना नहीं है। गत 17 मई को हॉन्गकॉन्ग से आए एक पार्सल में दो करोड़ 34 लाख के इलेक्ट्रॉनिक सामान को पकड़ा गया, जिसको बिना ड्यूटी के ही बाहर ले जाया जा रहा था। 



अदालत में उनके वकील सतीश मानेशिंदे ने कहा कि शीतल के पति अतुल्य मफतलाल के विरोधियों की सूचना के आधार पर यह गिरफ्तारी की गई है। उन्होंने कहा कि जूलरी शीतल की सास की दी हुई थी और इस्तेमालशुदा थी। मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत ने शीतल मफतलाल को 12 जून तक के लिए जूडिशल में भेजने का आदेश दिया