Share problems faced by a ca after too many attempts
Neha Sharma (ca final) (234 Points)
05 March 2017Neha Sharma (ca final) (234 Points)
05 March 2017
manoj
(student)
(5205 Points)
Replied 05 March 2017
लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है,
चढ़ती दीवारों पर, सौ बार फिसलती है।
मन का विश्वास रगों में साहस भरता है,
चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है।
आख़िर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
डुबकियां सिंधु में गोताखोर लगाता है,
जा जा कर खाली हाथ लौटकर आता है।
मिलते नहीं सहज ही मोती गहरे पानी में,
बढ़ता दुगना उत्साह इसी हैरानी में।
मुट्ठी उसकी खाली हर बार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
असफलता एक चुनौती है, इसे स्वीकार करो,
क्या कमी रह गई, देखो और सुधार करो।
जब तक न सफल हो, नींद चैन को त्यागो तुम,
संघर्ष का मैदान छोड़ कर मत भागो तुम।
कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
manoj
(student)
(5205 Points)
Replied 05 March 2017
https://www.facebook.com/1558300541049582/videos/1646871385525830/
Vivek
(CA )
(2368 Points)
Replied 18 May 2017
CA is a very rare qualification which can only be gained by clearing a rigourous exam. There are several financial and social benefits of getting the CA degree. After clearing the exam, try to enter into a good brand in industry or a reputed CA firm. With-in 3 years, you'll reach a very comfortable position in life.