reply...

Anuj Sharma (79 Points)

07 October 2017  
पते की बात है गौर करना भाइयों। GST में 1.50करोड़ तक के टर्नओवर वाले व्यापारी अब 3 महीने में रिटर्न भरेंगे। इसकी वजह से अब एक नई समस्या उत्पन होगी मिसमैच की। कारण जो व्यापारी 1.50 करोड़ से ऊपर का टर्नओवर करता है उसे पहले ही कि तरह रिटर्न हर महीने भरनी होगी। उसने अगर 1.50 करोड़ से नीचे वाले व्यापारी से माल खरीदा है तो उसको इनपुट नही मिल पायेगा। क्योंकि सामने वाला व्यापारी हर महीने रिटर्न नही भरेगा। अब ये नई समस्या से व्यापारी जूझता रहेगा।