PUNJAB: VAT & EXCISE WILL DEPOSIT THROUGH E-PAYMENT
चंडीगढ़. पंजाब में वेल्यू एडिड टैक्स (वैट) और एक्साइज टैक्स जमा कराने के लिए लंबी लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा। अब ई पेमेंट से ही टैक्स की अदायगी हो सकेगी। पंजाब सरकार की चालू वित्त वर्ष में ही ई पेमेंट सुविधा शुरू करने की प्लानिंग है।
राज्य के व्यापारी और उद्योगपति पिछले कई सालों से टैक्स अदायगी की प्रक्रिया को सरल करने की मांग कर रहे थे। ई पेमेंट से उनकी दिक्कत काफी हद तक हल होने की संभावना है। पंजाब एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट (पैक्सटैक्स) के कमिश्नर ए वेणु प्रसाद के मुताबिक ई पेमेंट सुविधा के लिए पंजाब सरकार आगामी कुछ दिनों में बैंकों के साथ मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टेंडिंग (एमओयू) साइन करने जा रही है।
पहले चरण में पांच राष्ट्रीय बैंकों को चुना गया है जिनके साथ ई पेमेंट के लिए एमओयू साइन किया जाएगा। इन बैंकों में पंजाब नेशनल बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और कैनरा बैंक शामिल हैं। पंजाब सरकार वैट रिटर्न के लिए इलेक्ट्रॉनिक फाइलिंग की प्रक्रिया पहले ही शुरू कर चुका है।
Source: https://www.bhaskar.com/article/CHD-punjab-value-aided-tax-2887773.html