Please resolve my issue regarding gst 

erdeep (engineer) (309 Points)

26 September 2017  
मै एक हार्डवेयर का काम चालू करना चाहता हु । मेरा टर्नओवर जैसा कि मेरा अनुमान है कि 20 लाख से कम रहेगा । मैने जि एस टी मे रजिस्ट्रेशन नही करवाया है मेरे कम टर्नओवर की वजह से । मेरी कुछ समस्याए है मेरी मदद करे .... 1) क्या कोई भी व्यापारी मुझे सामान बेचने / देने से मना कर देगा क्यु कि मेरा जी एस टी नंबर नही है । 2) मै मध्य प्रदेश मे रहता हु तो क्या मै दिल्ली से सामान खरीद कर मै उसे पुनः मध्य प्रदेश मे बेच सकता हु । मेरा जी एस टी नंबर नही है तो क्या मुझे दूसरे प्रदेश से माल लाने नही मिलेगा । क्या दिल्ली का व्यापारी मुझे माल देने से मना कर देगा । 3) अगर मान लीजिए मुझे दूसरे प्रदेश के व्यापारी ने माल बेचा भी तो क्या मेरा माल ट्रांसपोर्टर लाने से मना कर देगा । क्यु कि मेरा जी एस टी नंबर नही है । मगर मै हा बताना चाहता हु कि मैने सामान खरीदी का बिल लिया है जिस पर सामान बेचने वाले का जी एस टी नंबर है । 4) क्या मुझे जी एस टी मे रजिस्ट्रेशन करवा लेना चाहिए जबकि मेरा टर्नओवर 20 लाख से कम है । जिससे मुझे ईनपुट क्रेडिट मिल सके । जो भी टैक्स मैने सामान खरीदते वक्त दिया था वह मुझे मेरे एकाउंट मे वापस आ जायेगा क्यु कि मेरा टर्नओवर 20 लाख से कम है । please help me .... to resolve my issue . i will be thankful to all of yoy . i am going to open my new shop . help me about rules and regulation .