More Powerful than
the WILL TO WIN
is
The COURAGE TO BEGIN
Our mind is the most valuable possession that we have..The quality of our lives is, and will be, a reflection of how well we develop, train, and utilize this precious gift...
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती....!
लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती.
नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है,
चढ़ती दीवारों पर,
सौ बार फिसलती है.
मन का विश्वास रगों में साहस भरता है,
चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है.
आख़िर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती.
डुबकियां सिंधु में गोताखोर लगाता है,
जा जा कर खाली हाथ लौटकर आता है.
मिलते नहीं सहज ही मोती गहरे पानी में,
बढ़ता दुगना उत्साह इसी हैरानी में.
मुट्ठी उसकी खाली हर बार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती.
असफलता एक चुनौती है,
इसे स्वीकार करो, क्या कमी रह गई,
देखो और सुधार करो.
जब तक न सफल हो,
नींद चैन को त्यागो तुम,
संघर्श का मैदान छोड़ कर मत भागो तुम.
कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती...!!
Though there are Million of People in this world, why were you BORN?
The Reason Is----
The God is expecting something from you which is not possible by million...
Be proud of yourself....and dont Give up...
Thanks Everyone for reading.
Regards,
RAJESH CHOUDHARY