Learn what is IP Address

RAMESH KUMAR VERMA ( CS PURSUING ) (43853 Points)

19 April 2012  

जानिए क्या होता है आईपी एड्रेस

आईपी एड्रेस इंटरनेट की दुनिया का सबसे लोकप्रिय शब्द है। इसका पूरा अर्थ है इंटरनेट प्रोटोकोल एड्रेस। यह अंकीय व्यवस्था होती है। हर कंप्यूटर या ऐसे उपकरण को यह अंक दिया जाता है ताकि वह नेटवर्क पर कांम कर सके। आईपी एड्रेस दो काम करता है। एक तो वह नेटवर्क की पहचान करता है और दूसरे लोकेशन का पता लगाता है।

 

इंटरनेट प्रोतोकोल के डिजाइनरों ने आईपी एड्रेस को 32बिट नंबर माना है। इसे इंटरनेट प्रोतोकोल वर्सन4 कहा जाता है और यह अब भी इस्तेमाल होता है। इसमें नंबर चार के ब्लॉक में होते हैं, मसलन 1.60.10.240 एक आईपी एड्रेस है।

 

लेकिन इंटरनेट का तेजी से विस्तार होने तथा पुराने एड्रेसों के खत्म होने के कारण 1995 में एक नया एड्रेसिंग सिस्टम आईपीवी6 विकसित किया गया। इसे आरएफसी 2460 भी कहा जाता है।