Invoice not show in 2b how to record in accounting

Dhaval Valani (STP & CTP) (32 Points)

18 November 2021  
हेलो सर मेरा एक क्वेश्चन है

अभी शुरू हुआ है कि जीएसटी 2B में जीतने इनवॉइस शो हो रहे हैं उतनी ही इनवॉइस की क्रेडिट ले सकते हैं।

अब मेरा क्वेश्चन यह है कि

कोई एक महीने में हमारे पास परचेज के 10 इनवॉइस है उसमें से 8 इनवॉइस जीएसटी 2B में आ रहे हैं और 2 इनवॉइस 2B में शो नहीं हो रहे हैं क्योंकि सामने वाली पार्टी ने जीएसटी का 1 या तो iff रिटर्न लेट फाइल किया है।

तो यह जो 2 इनवॉइस 2B में शो नही हो रहे उस इनवॉइस की अकाउंटिंग में क्या इफेक्ट आएगी।
जो इनवॉइस शो नही हो रहे उस इनवॉइस का अकाउंटिंग में क्या करना हे ??

जो इनवॉइस 2B में शो नही हो रहा ही उसको हम अकाउंटिंग में इनवॉइस डेट बदल के अगले महीने की 1 तारीख में ले सकते हे ???