Identify yourself

kamal kishor sen (STUDENT Rajasthan) (2156 Points)

22 July 2011  

अपने आप को पहचानें

 


युवा साथी इस बात को स्वीकार जरूर करेंगे कि भले ही हम किसी भी करियर विशेषज्ञ के पास चले जाएं या अनुभवी व्यक्ति से बातचीत करें। व्यक्ति अपनी क्षमता का आकलन स्वयं सबसे बेहतर कर सकता है। आपको कला के क्षेत्र में जाना है परंतु परिवार के दबाव में आप मेडिकल की प्री-एक्जाम दे रहे हैं, तब क्या आप स्वयं के साथ न्याय कर रहे हैं?

आपका दोस्त किसी परीक्षा में पास हो गया इसका मतलब यह तो नहीं की आपका भी पास होना जरूरी है? दरअसल, करियर के मुद्दे पर जो आपका दिल कहे जिस करियर को करने में, आप स्वयं भीतर से खुशी महसूस करें। उसका चुनाव करें, वरना जिंदगी भर आप स्वयं को कोसते रहेंगे। क्योंकि, माना कि कोशिश करने वालों की हार नहीं होती, बशर्ते कि कोशिश की दिशा सही होना चाहिए अन्यथा कोशिश निरर्थक हो जाएगी!

Regards

kamal