Happy and Successful Life Fnde

kamal kishor sen (STUDENT Rajasthan) (2156 Points)

06 July 2011  

 

  हैप्‍पी और सक्‍सेसफुल लाइफ के फंडे

 
 

*जिम्मेदारी एक ताकत, न कि बोझ।

* जिंदगी में सिर्फ इच्छाएँ न पालें, लक्ष्य भी बनाएँ।

*सोचें जो भी मेरे पास है, मेरे लिए खास है।

*हमारे पास तीन इंपोर्टेंट चीजें हैं- शरीर, वक्‍त और सोच।

*सक्‍सेस के तीन रूल हैं - हार्डवर्क, कॉन्‍फि‍डेंस और सेल्‍फ डेवलपमेंट।

*कोई भी काम सिर्फ काम चलाने के लिए नहीं, बल्‍कि‍ आगे बढ़ने के लिए करें।

*अगर आप पूरी जिंदगी के लिए खुशी चाहते हैं तो अपने काम से प्यार करना सीखें।

*असफलता वह अवसर है, जब आप अधिक समझदारी से दोबारा शुरुआत कर सकते हैं।

*खुश रहना भी एक आदत है। लगन से मेहनत करना भी एक आदत है।

*कोल्हू का बैल सारा दिन घूमता रहता है, लेकिन रहता वहीं का वहीं है।

*पढ़े-लिखे होने से अच्छा है, पढ़ते-लिखते रहना।

*दलदल में रहोगे, तो तैरना नहीं सीखोगे।

*ख्वाहिश को पूरा करने की कोशिश करें ताकि भविष्य में खेद नहीं रहे कि कोशिश नहीं की थी।

*सीधी बातचीत फ्रेंडशि‍प बनाए रखने का सबसे अच्‍छा तरीका है।

*हर दिन की शुरुआत सुखद, संतुष्ट व सुखी नजरिए से कीजिए। आप पाएँगे कि आपका दिन सुखद व सफल गुजरेगा।

 


सुप्रभात