Gabbar Singh Ka Charitra Chitran (Hindi and English)

Rahul Sharma (Student + A.M.- Finance)   (2530 Points)

09 February 2011  

गब्बर सिंह का चरित्र चित्रण

1. सादा जीवन, उच्च विचार: उसके जीने का ढंग बड़ा सरल था. पुराने और मैले कपड़े, बढ़ी हुई दाढ़ी, महीनों से जंग खाते दांत और पहाड़ों पर खानाबदोश जीवन. जैसे मध्यकालीन भारत का फकीर हो. जीवन में अपने लक्ष्य की ओर इतना समर्पित कि ऐशो-आराम और विलासिता के लिए एक पल की भी फुर्सत नहीं. और विचारों में उत्कृष्टता के क्या कहने! 'जो डर गया, सो मर गया' जैसे संवादों से उसने जीवन की क्षणभंगुरता पर प्रकाश डाला था.

२. दयालु प्रवृत्ति: ठाकुर ने उसे अपने हाथों से पकड़ा था. इसलिए उसने ठाकुर के सिर्फ हाथों को सज़ा दी. अगर वो चाहता तो गर्दन भी काट सकता था. पर उसके ममतापूर्ण और करुणामय ह्रदय ने उसे ऐसा करने से रोक दिया.


3. नृत्य-संगीत का शौकीन: 'महबूबा ओये महबूबा' गीत के समय उसके कलाकार ह्रदय का परिचय मिलता है. अन्य डाकुओं की तरह उसका ह्रदय शुष्क नहीं था. वह जीवन में नृत्य-संगीत एवंकला के महत्त्व को समझता था. बसन्ती को पकड़ने के बाद उसके मन का नृत्यप्रेमी फिर से जाग उठा था. उसने बसन्ती के अन्दर छुपी नर्तकी को एक पल में पहचान लिया था. गौरतलब यह कि कला के प्रति अपने प्रेम को अभिव्यक्त करने का वह कोई अवसर नहीं छोड़ता था.


4. अनुशासनप्रिय नायक: जब कालिया और उसके दोस्त अपने प्रोजेक्ट से नाकाम होकर लौटे तो उसने कतई ढीलाई नहीं बरती. अनुशासन के प्रति अपने अगाध समर्पण को दर्शाते हुए उसने उन्हें तुरंत सज़ा दी.

5. हास्य-रस का प्रेमी: उसमें गज़ब का सेन्स ऑफ ह्यूमर था. कालिया और उसके दो दोस्तों को मारने से पहले उसने उन तीनों को खूब हंसाया था. ताकि वो हंसते-हंसते दुनिया को अलविदा कह सकें. वह आधुनिक यु का 'लाफिंग बुद्धा' था.


6. नारी के प्रति सम्मान: बसन्ती जैसी सुन्दर नारी का अपहरण करने के बाद उसने उससे एक नृत्य का निवेदन किया. आज-कल का खलनायक होता तो शायद कुछ और करता.


7. भिक्षुक जीवन:
उसने हिन्दू धर्म और महात्मा बुद्ध द्वारा दिखाए गए भिक्षुक जीवन के रास्ते को अपनाया था. रामपुर और अन्य गाँवों से उसे जो भी सूखा-कच्चा अनाज मिलता था, वो उसी से अपनी गुजर-बसर करता था. सोना, चांदी, बिरयानी या चिकन मलाई टिक्का की उसने कभी इच्छा ज़ाहिर नहीं की.


8. सामाजिक कार्य: डकैती के पेशे के अलावा वो छोटे बच्चों को सुलाने का भी काम करता था. सैकड़ों माताएं उसका नाम लेती थीं ताकि बच्चे बिना कलह किए सो जाएं. सरकार ने उसपर 50,000 रुपयों का इनाम घोषित कर रखा था. उस युग में 'कौन बनेगा करोड़पति' ना होने के बावजूद लोगों को रातों-रात अमीर बनाने का गब्बर का यह सच्चा प्रयास था.


9. महानायकों का निर्माता: अगर गब्बर नहीं होता तो जय और व??रू जैसे लुच्चे-लफंगे छोटी-मोटी चोरियां करते हुए स्वर्ग सिधार जाते. पर यह गब्बर के व्यक्तित्व का प्रताप था कि उन लफंगों में भी महानायक बनने की क्षमता जागी.

 

 

 

Gabbar Singh's character portrayal

 

Gabbar Singh characterization

 

1. Simple living, high thinking: great simple way of living that was.. Old and dirty clothes, increased shave months nomadic life on the war accounts teeth and mountains. Mystic India are like medieval. Dedicated to your goals in life so that show - comfort and luxury for a moment also no time. And ideas what to say to excellence. 'Who was afraid, so died' life since he ephemera such dialogue was highlighted.

2. Compassionate trend: Thakur was arrested from his hands. Thakur's hands so he just punished. If he wants to be cut was also the neck. On his Mamathapoorhn and compassionate heart stopped him from doing so.

3. Dance - music buff: "Oye Mehbooba Mehbooba 'song during the introduction of the heart to get its artists. His heart was not dry like other pirates. She dances in life - music Cw*nkalo understood the importance. Basanti after catching his mind was Nertyapremee woke up again. Basanti dancer hidden inside a moment he had recognized. Earlier that express her love of art does not leave any chance he had to.

4. Anusasanpriy hero: the Kalia and his friends returned to their project through the failed Dilai he not taken at all. Reflecting its dedication to discipline unfathomable he punished them immediately.

5. Jocose lover: it's sense of humor was awesome. Kalia and his two friends to kill three of them well before he was Ahnsayao. So they laugh - laugh can say goodbye to the world. Of the modern UK 'Laughing Buddha' was.

6. Respect for women: beautiful women like Basanti kidnapped after he requested a dance with her. These days is the villain, then maybe something else does.

7. Monastic life: he Hindu religion and the monastic way of life shown by Lord Buddha was adopted. Rampur and other villages who also dry it - raw grain'd get it from her own passing - Basar used. Gold, silver, biryani or chicken tikka cream of course he will not ever.

8. Social work: The profession of piracy in addition to small children sleep She also worked. Hundreds of mothers who take his name had been the baby to sleep without bickering go. The government had declared him a reward of 50,000 rupees. In that era, "Kaun Banega Crorepati ', despite not being night people - rich night to make the real effort of Gabbar.

9. Mahanaikoan the manufacturer: If you do not Gabbar Jay and development?? Rs such Luchche - Lafange small - the fat Choriyaan are passed away. Gabbar's personality on the splendor that the ability to become heroes in the wake Alafangoan.