E-WAY Bill Query
Pradeep Kumar Kahar (Article Assistant) (23 Points)
20 May 2018अगर एक रजिस्टर कंपनी किसी कारन से EWB गेनेरेट नहीं कर पा रही है, और उसे उसका ही माल अपने एक गोडाउन से दूसरे गोडाउन में शिफ्ट करना है, और वह एक रजिस्टर ट्रांसपोर्टर को कहता है की आप मेरा माल मेरे एक गोडाउन से दूसरे गोडाउन में शिफ्ट करना है, मगर due to above problum, EWB ट्रांसपोर्टर को गेनेरेट करना पड़ेगा | तो यहाँ मेरा सवाल यह है की (1)जब में EWB गेनेरेट करूँगा तो, पहला तो में Outward और सव टाइप में supply सेलेक्ट करू या फिर कुछ और option? (2) From me वहा पर वह automatic मेरा नाम दीखता है और To में जिसके गोडाउन में माल भेज रहे है उसका में GSTN no इंटर karta हूँ और ट्रांसपोर्टर में मै अपना GSTN no फिल कर्ता हूँ ....क्या यह सही है....और इससे मुझे कल को GSTR-1 return filed करने या GST में कोई problum तो नहीं होगी . please reply me as soon as possible.