Do raste jiwan k (two roads in life)

others 1476 views 14 replies

 

दो रस्ते जीवन के

 

मुझे मिले जब मैं बच्ची थी छोटी

भैया के  जन्म दिवस का उलास

और मेरे जन्म से उदास

तब दो रस्ते थे :

पापा के वैवाहर पे सवाल करू 

या उनका समान करू 

मैंने समान किया

फिर जब मैं थोरी बड़ी हुई

मैं चाहती थी स्कूल जाना

पर माँ चाहती उसके कम में हाथ बटाना

तब दो रस्ते थे :

अपने भविष की खुशिया  देखू

या माँ के वर्तमान की तकलीफे 

मैंने माँ की तकलीफे देखि

यौवन भी आया तो दो रस्ते थे

विवाह !

सवाल था अपनी खुसी या समाज

और जवाब समाज ही होना था

पिता का सामान भी तो जुरा था 

पति , ससुराल, सास - ससुर

 देवर- जेठ, ननद - भओजई

वक्त ने कितनी करवट खाई

फिर महसूस किया था ममता को

जब बेटी मेरे गर्भ में आई

तब दो रस्ते थे 

क्या दो उसे भी येही दो रस्ते जीवन के

जिसमे मैं उसे हर बार दूसरा रास्ता लेने की आजादी दू 

या पति के अहम् का मान करू

कब सुनी थी मैंने अपने दिल की

क्या आजादी थी मुझे सुनने की 

वक्त बिता, और बिता उम्र

बालो में आई सफेदी 

पर जीवन तो सदा से बेरंग थी

आज उनको सिकायत की

मुझे अक्षर का ज्ञान नहीं

और मैं उनके सामान नहीं

मैंने तो कभी न सोच

उनको ज्ञान हो सुई डोरे का

या नमक आटे का, मेरे सुख दुःख का 

हर पल था मेरा सबके लिए

सबकी इक्छो को समान दिया 

आज फिर दो रस्ते है 

इंतजार करू अंत का(death) 

या सुरुवात करू दुसरे रस्ते की ओर

अपने लिया, सब के लिया 

Replies (14)

great one...feelingful

Nice poem.

Nice poem.

Originally posted by : CS Rajveer Rai, Gurgaon

great one...feelingful

 

Nice...Very emotional 

Do raste.......emotionful sharing crying

very feeling full and Emotional .............

VERY NICE LINES.

smileynice poem...............smiley

you have given good message to all girls through your beautiful poem. thank you..

Really a Heart touching poem...

Superlikedyes

dear , its a truth too .......... not mine coz i m educated & my dad loves me alot & has given me fredom to fight with world he says he is their i may fight ,,,,,,,,, bt it is stoy of some lady i havent met..........i have met the complaining husband of her.......... 

VERY NICE POEM.

 

Full of feelings and emotions...nice poem..yes


CCI Pro

Leave a Reply

Your are not logged in . Please login to post replies

Click here to Login / Register