ऐसी है माँ:......
एक लड़के को प्यार हो गया, एक दिन उसकी प्रेमिका ने कहा "मुझे तुम्हारी माँ का दिल चाहिए, जाओ लेकर आओ तभी मैं तुमसे शादी करूंगी"! लड़के ने कुछ भी नहीं सोचा और जा कर माँ का सीना चीर दिया और दिल निकाल लिया! जल्दबाज़ी में प्रेमिका के पास जाते हुए उसका पैर लड़खड़ा गया और वो रास्ते में गिर गया, माँ का दिल उसके हाथों से छूट कर गिर गया और उसमें दर्द भरी एक आवाज़ आयी "बेटे, तुम्हे चोट तो नहीं आयी "!