Competition commission of India started investigation against JP GROUP
नई दिल्ली। कम्पटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (सीसीआई) ने जेपी ग्रुप के खिलाफ कानून के उल्लंघन के एक मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। कंपनी के खिलाफ ये केस जे पी विश टाउन के कुछ फ्लैट मालिकों ने दायर किया है। कमीशन कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी करने जा रहा है।
जेपी ग्रुप के खिलाफ सीसीआई की जांच शुरु हो चुकी है। इसके खिलाफ कम्पटीशन कानून के उल्लंघन का मामला सामने आया है। सीसीआई कंपनी को कारण बताओ नोटिस जल्द ही जारी करने वाला है।
जेपी ग्रुप के खिलाफ जे पी विश टाउन के फ्लैट मालिकों ने केस दायर किया था। जिसमें ग्राहकों के साथ एकतरफा कॉन्ट्रैक्ट साइन कराने का आरोप लगाया था। इसके अलावा कंपनी पर अपने रुतबे का भी गलत इस्तेमाल का आरोप है। डीजी की रिपोर्ट में एकतरफा कॉन्ट्रैक्ट का आरोप साबित हो गया है। लेकिन रिपोर्ट में रुतबे के दुरुपयोग का आरोप साबित नहीं हुआ है।
डीजी की रिपोर्ट पर अब कम्पटीशन कमीशन फैसला लेगा। कमीशन का फैसला डीजी रिपोर्ट से अलग भी हो सकता है। हालांकि कंपनी ने इस मामले पर टिप्पणी से इनकार कर दिया है.
source: ibn7news