Beware Gmail Users

PRAVEEN KUMAR (MBA (Finance) B.Com.(P))   (3443 Points)

13 May 2010  

Beware Gmail Users : जी-मेल पर ठगों के इस खेल से बचके

 
13 May 2010, 0012 hrs

जी-मेल यूज करने वालों को ठगने के लिए साइबर बदमाशों ने जाल बिछा दिया। ऐसी मेल भेजी जा रही है जिसमें कहा गया है कि जी-मेल के यूजर बहुत ज्यादा हो गए हैं, इसलिए उनके अकाउंट को वेरिफाई किया जा रहा है।


इस ई-मेल का सब्जेक्ट है लीगल नोटिस। ऐसी ई-मेल पर हरगिज भरोसा न करें, इस मेल में न तो अपनी कोई जानकारी भरें और न ही किसी को फॉरवर्ड करें। इसका एक ही इलाज से -डिलीट। गूगल ने अपनी वेबसाइट पर साफ किया है कि हम यूजर को भेजकर इस तरह कभी कोई पर्सनल जानकारी नहीं मांगते हैं।

जी-मेल गूगल की ही ई-मेल सर्विस है। उसके मुताबिक झांसा देने वालों की यह मेल कई बार एकदम असली सोर्स से आई लगती है, लेकिन इस पर कतई यकीन न करें। लोगों के पास आ रही इस ई-मेल में अकाउंट नेम, पासवर्ड, जन्म तिथि, और मुल्क का नाम पूछा जा रहा है।

इसमें यह चेतावनी भी है कि ये सब जानकारी एक हफ्ते के अंदर नहीं दी तो आपका अकाउंट डिलीट हो जाएगा।

गूगल के मुताबिक हम लोगों से पासवर्ड या उनकी पर्सनल इन्फॉर्मेशन मांगने वाले संदेश कभी नहीं भेजते हैं। आपने अगर अपनी जानकारी ऐसी किसी झांसा देने वाली मेल पर डाल दी है तो इस लिंक

https://mail.google.com/support/bin/answer.py?hl=en&answer=8253
पर क्लिक करके गूगल की मदद ले सकते हैं।