27 Jun 2009, 2007 hrs IST,पीटीआई
मला किए जाने की घटना ने सबको सकते में डाल दिया है। ऑस्ट्रेलिया में हो रहे नस्ली हमलों के कारण पहले से ही आशंकित प्रवासी भारतीय समुदाय के बीच इस घटना से चिंता की लहर दौड़ गई है।
हालांकि पीड़ित परिवार ने कहा है कि 15 जून को हुए इस हमले के बाद वह काफी डरा हुआ था, लेकिन पुलिस के आश्वासन के बाद सेंटर में ही बने रहने का फैसला किया है।
कम्यूनिटी सेंटर में पत्नी और दो बच्चों के साथ रह रहे इस पुजारी ने बताया कि हमले के बाद उन्होंने इस जगह को छोड़ देने का फैसला कर लिया था। क्योंकि परिवार की सुरक्षा को लेकर वह काफी चिंतित थे।
इन्हें भी पढ़ें
और स्टोरीज़ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मिली जानकारी के मुताबिक 15 जून की रात पुजारी की पत्नी घर पर अकेली थीं। अचानक युवकों की एक गैंग ने उनके घर पर हमला कर दिया। उन्होंने पत्थर फेंके और घर के मुख्य दरवाजे को तोड़ने की कोशिश की।
कम्यूनिटी सेंटर के ऑफिस मैनिजर बिदिति डे ने बताया कि इस घटना की जानकारी दिए जाने की बेद भी पुलिस यहां नहीं आई। उसने पीड़ित महिला से मिलने की भी जरूरत नहीं समझी। उन्होंने पीड़ित पुरोहित का नाम बताने या उस परिवार के बारे में कोई और जानकारी देने से इनकार कर दिया।
पुलिस की प्रवक्ता ने इस मामले में संपर्क करने पर माना कि पुलिस ने पीड़ित परिवार से मुलाकात नहीं की है। उन्होंने कहा कि पुलिस टीम ने उस इलाके की गश्त जरूर लगाई थी, लेकिन वह बिल्डंग के अंदर नहीं गई थी।
लंदन ।। नॉर्थ बेलफास्ट के एक इंडियन कम्यूनिटी सेंटर में रह रहे एक हिंदू पुजारी के परिवार पर कुछ अज्ञात युवकों के एक समूह द्वारा ह