After bomb blast at delhi high court ( not fun , just feel..

Suman Kumar Verma (Practicing CMA) (1300 Points)

07 September 2011  

Please donot take it like fun , feel the pain . How we have become used to of all this things . I know I am posting it at a wrog time , but still we are not awakening

 

ring ring ...

नमस्कार, गृह मंत्रालय के बम धमाका हेल्प लाइन में आपका स्वागत है.

अभी ताजे ताजे हुए धमाकों की जानकारी के लिए एक दबाएँ

धमाकों पर गृह मंत्री के प्री रेकॉर्डेड सदाबहार बयानों के लिए 2 दबाएँ

धमाकों पर प्रधान मंत्री की निंदा और कड़े कदम उठाने के बयानों के लिए 3 दबाएँ

धमाकों पर प्रधानमंत्री के और ज्यादा कड़े कदमों के बयान के लिए 4 दबाएँ

किसी ने धमाकों की जिम्मेदारी ली या नहीं ये जानने के लिए 5 दबाएँ

धमाकों पर दिग्विजय सिंह के RSS का हाथ है वाले बयान के लिए 6 दबाएँ

गलती से अगर कोइ आतंकी पकड़ा गया है और उसे कोंग्रेस सरकारी दामाद बनाने जा रही है तो उसका नाम जानने के लिए 7 दबाएँ

आतंकी का कोइ धर्म नहीं होता जैसे बयानों के लिए 8 दबाएँ

अगर आपका कोइ अपना इन धमाकों में मारा गया है तो गांधी जी की रामधुन सुनाने के लिए 9 दबाएँ

पिछले मेनू है ही नहीं, इसलिए ये मेनू फिर से सुनने के लिए 0 दबाएँ

और अगर आप खुद धमाके का शिकार हुए हैं, और अभी तक जिन्दा हैं तो अपना गला दबाएँ

कॉल करने के लिए धन्यवाद, केन्द्र सरकार के बचे हुए साल आपको लिए शुभ हों ...