Karma Chakra
एक यमदूत आया सी.ए. के पास
बोला तुम्हारी due date हो गई है समाप्त।।
यमलोक अब चलना होगा
वहां कर्मो का assessment होगा।
सीए बोला कोई तो guideline होगी
क्या due date अभी और revise होगी।
यमदूत बोला deadline अब ना बढ़ेगी
और कोई rebate/relief ना मिलेगी।
Hearing तक यमलोक पहुंचना होगा
वरना late penalty का add on होगा।
यहां किए कर्मो की audit होगी
फिर report यमराज को submit होगी।
यमलोक department फिर वे पहुंचे
यम को देख अपनी performance के बारे में सोचें।
चित्रगुप्त ने फिर सारे rules बताए
Act और policies भी समझाए।
क्रियामाण कर्म flow जो तुम करते
उनसे ही संचित कर्म accumulate होते।
संचित कर्म balances से प्रारब्ध है फिर बनता
कर्मा चक्र यह निरंतर going concern सा चलता।
कर्म का principle है बड़ा कठोर
यू हैव टू पे योर past debt एट एनी कॉस्ट।
सभी कर्मों का return जरूर है मिलता
Postpaid या accrued ये वक़्त तय है करता।
यम डिपार्टमेंट ने circular कर रखी है जारी
ना होगी पुनर्जन्म की परेशानी।
कर्म चक्र मे deduction है पानी
तो सम्यक् कर्म में investment करो भारी।।