"Thanks point" scam !

CA Bhargav Nathwani (CA in Practice) (8307 Points)

07 March 2013  

Dedicated to all CCI friends..please forget the bad happen before few days on thanks points.

Here we are not contributing for getting more points and Gifts..It's only part of our motivation..From few days I observed in most of the post people are posting their veiws in very bad manners. Please stop this non-sense..!

As far as concern with Mr. Vaibhav , He is good contributor on CCI from more than 2 years of period..and for those who believe that, he is not getting points properly then see his contribution.. Its worth..Avoid pointing out on points. Its not our core area for watching and commenting..!

Its good to declare facts towards all Members. Now, whole matter must handle by Admin.

Don't post anyones personal name as dummy..Nikita ji is not a dummy Account..as posting on attached file.

 

Just read out this message by heart :-

जो बीत गई सो बात गई (Jo Beet gayi so baat gayi)

 

जीवन में एक सितारा था
माना वह बेहद प्यारा था
वह डूब गया तो डूब गया
अंबर के आंगन को देखो
कितने इसके तारे टूटे
कितने इसके प्यारे छूटे
जो छूट गए फ़िर कहाँ मिले
पर बोलो टूटे तारों पर
कब अंबर शोक मनाता है
जो बीत गई सो बात गई

जीवन में वह था एक कुसुम
थे उस पर नित्य निछावर तुम
वह सूख गया तो सूख गया
मधुबन की छाती को देखो
सूखी कितनी इसकी कलियाँ
मुरझाईं कितनी वल्लरियाँ
जो मुरझाईं फ़िर कहाँ खिलीं
पर बोलो सूखे फूलों पर
कब मधुबन शोर मचाता है
जो बीत गई सो बात गई

जीवन में मधु का प्याला था
तुमने तन मन दे डाला था
वह टूट गया तो टूट गया
मदिरालय का आंगन देखो
कितने प्याले हिल जाते हैं
गिर मिट्टी में मिल जाते हैं
जो गिरते हैं कब उठते हैं
पर बोलो टूटे प्यालों पर
कब मदिरालय पछताता है
जो बीत गई सो बात गई

मृदु मिट्टी के बने हुए हैं
मधु घट फूटा ही करते हैं
लघु जीवन ले कर आए हैं
प्याले टूटा ही करते हैं
फ़िर भी मदिरालय के अन्दर
मधु के घट हैं,मधु प्याले हैं
जो मादकता के मारे हैं
वे मधु लूटा ही करते हैं
वह कच्चा पीने वाला है
जिसकी ममता घट प्यालों पर
जो सच्चे मधु से जला हुआ
कब रोता है चिल्लाता है
जो बीत गई सो बात गई

                                                  —   हरिवंशराय बच्चन